नयी दिल्ली, 24 अगस्त (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आंध्र प्रदेश में खाद्य विषाक्तता की कथित दो घटनाओं के मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट और उनसे एफआईआर तथा पीड़ितों की स्वास्थ्य स्थिति की भी रिपोर्ट मांगी है।
शुक्रवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने मीडिया की रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुये यह नोटिस भेजा है।
विज्ञप्ति के अनुसार मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 19-21 अगस्त को चित्तूर अपोलो हेल्थ विश्वाविद्यालय में विषाक्त भोजन करने से 70 विद्यार्थी बीमार पड़ गये जबकि दूसरी अन्य घटना में भी अनाकापल्ली जिले के एक अनाथालय में विषाक्त भोजन करने से तीन बच्चों की मौत और अन्य 37 बीमार हो गये, जिन्हें अनाकापल्ली और विशाखापत्तनम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
,
कड़वा सत्य