चेन्नई 17 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि करीब एक महीने के ब्रेक के बाद आने वाले कुछ व्यस्त महीने खिलाड़ियों के लिए मुश्किल भरे हो सकते और इसको लेकर उनके पास कार्यभार प्रंबंधन की योजनाएं है जिसके तहत आपके बेहतरीन खिलाड़ी हर मैच खेलें, यह संभव नहीं हैं।
रोहित ने कहा, “हमारे पास कुछ योजनाएं हैं, जिस पर हमने चर्चा की है। हम उनके वर्कलोड पर नजर रखेंगे और हमने ऐसा पहले भी अच्छी तरह से कर चुके है। जब हम इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रहे थे, तब हमने एक-एक मैच के लिए बुमराह और सिराज को आ दिया था। सब कुछ गेंदबाजो के शरीर और फिजियो पर निर्भर करता है कि कब किसी को ब्रेक देने का सही समय है।”