नयी दिल्ली, 16 सितंबर (कड़वा सत्य) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो दिन में इस्तीफे के ऐलान के बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई।
आप के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पीएसी बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक में मौजूद एक-एक नेताओं से दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और उनका फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ‘‘आप’’ के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल पीएसी में हुई चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा श्री केजरीवाल मंगलवार की शाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।