नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक नया कैंपेन ‘आप का बचत पत्र’ लॉन्च करते हुए कहा कि आप’ की सरकार में हर परिवार को हर महीने 25 हजार की बचत हो रही है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को देश का बजट आ रहा है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं कि बजट क्या करेगा? अक्सर बजट महंगाई लेकर ही आता है। घर का बजट गड़बड़ा जाता है। ऐसे में लोगों के लिए यह देखना जरूरी हो जाता है कि आप की सरकार से उनके बजट पर कितना असर पड़ रहा है। आप की सरकार दिल्ली में बहुत सारी सुविधाएं दे रही है। आप की सरकार दिल्ली के मध्यम वर्ग और गरीब तबके को जो सुविधाएं दे रही है, उससे हर परिवार का हर महीने लगभग 25 हजार रुपए महीने का फायदा हो रहा है। साथ ही जिन नयी सुविधाओं की घोषणा की गई है, आने वाले समय में उससे हर महीने लगभग 10 हजार रुपए का और फायदा होगा। अब दिल्ली के लोगों को यह सोचना है कि उन्हें 35 हजार रुपए की बचत कराने वाली झाड़ू की बटन दबानी है या फिर 35 हजार की चपत लगाने वाली कमल की बटन दबानी है।