नयी दिल्ली 17 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कोई भी हो, लेकिन आप सरकार के रहते दिल्ली की बदहाल स्थिति में कोई परिवर्तन नही होने वाला है।
सुश्री स्वराज ने आम आदमी पार्टी की ओर से सुश्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि सुश्री आतिशी का नाम दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया गया है। मैं आतिशी को बहुत बधाई देना चाहती हूं, लेकिन यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि यहां पर एक दशक से आम आदमी पार्टी सत्ता में है, मुख्यमंत्री का चेहरा कोई भी हो, दिल्ली के विकास कार्यों पर जो पूर्ण वि लगा हुआ है, ये जो दिल्ली की दुर्दशा है, यह बनी रहेगी, जब तक कि यहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है।”