नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्ववाली दिल्ली और पंजाब सरकार पर हमला बोला तथा कहा कि आप व श्री केजरीवाल का चरित्र केवल धोखा, भ्रष्टाचार, घोटाला एवं स्वार्थसिद्धि ही प्रधान है।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और पंजाब में पराली जलाए जाने की घटनाओं में वृद्धि को लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई का एक प्रतिनिधनमंडल यहां स्थित कपूरथला हाउस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करने पहुंचा।