नयी दिल्ली 03 फरवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बड़े मियां-छोटे मियां की इस जोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया।
श्री शाह ने शाह ने सोमवार को जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी, श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब मैं भाजपा का महासचिव था, तो यहीं जंगपुरा के एक फ्लैट में रहता था। जंगपुरा आकर मुझे घर आने जैसा प्रतीत होता है। इस बार जंगपुरा सहित पूरी दिल्ली के लोग मिलकर दिल्ली से आप-दा को खत्म कर देंगे।” उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में श्री केजरीवाल और इनके चट्टे-बट्टों ने अनेक वादे किए, मगर दिल्ली को भ्रष्टाचार, कूड़ा-कचरा, जहरीला पानी और तुष्टीकरण दिए। श्री केजरीवाल और उनकी टीम ने दिल्ली को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के नाम पर ऐसी सड़के दी है कि मालूम ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्डा है या फिर गड्डों में सड़क है। बारिश में आधी दिल्ली की सड़कों का हाल तालाब की तरह हो जाता है। श्री केजरीवाल ने अपने किए हर वादे को तोड़ा है। इसी कारण आम आदमी पार्टी के 50 प्रतिशत से ज्यादा विधायकों के टिकट बदले गए और कितने ही पार्टी छोड़ गए। श्री केजरीवाल की पार्टी में भगदड़ भी है, क्योंकि उन नेताओ को मालूम चल गया है आप की नाव अब डूबने वाली है। आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में श्री केजरीवाल स्वयं चुनाव हार जाएंगे।
भाजपा नेता ने कहा श्री सिसोदिया भी पटपड़गंज से भागकर जंगपुरा में चुनाव लड़ने आए हैं। उन्होंने पटपड़गंज के लोगों को बहुत से झूठे वादे किए थे और अब उन्हें लगता है कि वो जंगपुरा के लोगों को भी अपने झूठे वादों से फुसला लेंगे। उन्होंने कहा, “श्री सिसोदिया को दिल्ली के हर कोने में लोग जानते हैं, क्योंकि दिल्ली में 10 साल तक उपमुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने मंदिर, गुरुद्वारे और विद्यालयों के पास शराब की दुकानें खुलवायी। वह पूरे देश के एक मात्र ऐसे शिक्षा मंत्री हैं, जो शराब घोटाला करने के लिए जेल गए। शिक्षा मंत्री का कार्य होता है, विद्यार्थियों को शिक्षा देना, स्कूल-कॉलेज का निर्माण करना और शिक्षकों का कल्याण करना, लेकिन श्री सिसोदिया ने यह सब काम छोड़ कर, गली-गली में शराब की दुकाने खोलने का काम किया।”
उन्होंने कहा कि जंगपुरा के लोग श्री सिसोदिया के वादों पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि यह पटपड़गंज के लोगों को धोखा देकर आए हैं। उन्होंने कहा, “आप के बड़े मियां और छोटे मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया है। दिल्ली की जनता इस बार इन्हें ऐसा सबक सिखाएगी, कि ये लोग कहीं भी झूठा वादा करने से डरेंगे।”
श्री शाह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति है, जबकि श्री सिसोदिया धोखा देने में माहिर हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा जो कहती है, वह करती है। मोदी की गारंटी मतलब पत्थर पर लकीर।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प लिया था और श्री केजरीवाल, श्री राहुल गांधी, श्री अखिलेश यादव, सुश्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने दावा किया था कि ऐसा करने पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन 05 अगस्त 2019 को श्री मोदी अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया, और खून की नदियां तो दूर, कोई कंकड़ तक उठाने की हिम्मत नहीं कर पाया। यह भाजपा शासन का ही असर है कि आज कश्मीर भारत माता का मुकुट मणि बन चुका है।
उन्होंने कहा भाजपा ने अयोध्या में मंदिर बनाने का वादा किया था, लेकिन श्री गांधी मजाक उड़ाते थे कि “मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे”। सत्तर साल तक कांग्रेस पार्टी और श्री गांधी ने मंदिर के लिए कुछ भी नहीं किया। पांच सौ पच्चास साल तक लला टेंट में रहे, लेकिन श्री मोदी ने सिर्फ 05 वर्ष में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और भव्य मंदिर बनवाकर भगवान श्री लला की प्राण प्रतिष्ठा भी करवाई। आज अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार है, और लला अपने मंदिर में पूरे वैभव के साथ विराजमान हैं।
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी ने शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया था, लेकिन नहीं हटाईं। यमुना को साफ करने और उसमें डुबकी लगाने का दावा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं किया। जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई, तो पता चला कि यमुना का पानी इतना गंदा है कि कटआउट को भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती करवाना पड़ा। श्री केजरीवाल ने यमुना को साफ नहीं किया, लेकिन भाजपा वादा करती है कि सरकार बनने के बाद 03 वर्षों में ही यमुना नदी पर रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि श्री केजरीवाल ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और कूड़ा मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ, उल्टा दिल्ली में कूड़े के ढ़ेर लग गए। दिल्ली के अंदर 50 हजार गज में किसी का घर नहीं होगा, लेकिन जो 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद घर, गाड़ी और सुरक्षा न लेने की बात कर रहे थे, उन्होंने न सिर्फ गाड़ी और सुरक्षा ली, बल्कि एक बंगला भी ले लिया और जब एक बंगले से संतुष्ट नहीं हुए, तो चार बंगलों को तोड़कर खुद के लिए 50 हजार गज में शीश महल बनवा लिया। किसी आम व्यक्ति के घर में डिजाइनर मार्बल, रिमोट से चलने वाले पर्दे, ताली बजाकर जलने वाली लाइटें, सोने का टॉयलेट, 50 लाख रुपये का कालीन, 15 करोड़ रुपये का वॉटर प्यूरीफाइंग सिस्टम और 10 लाख रुपये का रिक्लाइनर सोफा नहीं होगा, लेकिन ये सारी सुख-सुविधाएं श्री केजरीवाल के शीश महल में मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता श्री केजरीवाल का वर्ल्ड क्लास सीवर सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम, वर्ल्ड क्लास स्कूलों, सोपर्ट्स यूनिवर्सिटी और लंदन की सड़कों को ढूंढ रही है। “आप” के छोटे मियां और बड़े मियां शराब घोटाले में जेल गए। आप सरकार ने 28 हजार 400 करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला, 5600 करोड़ रुपये का राशन वितरण घोटाला, 4500 करोड़ रुपये का डीटीसी बस घोटाला, 1300 करोड़ रुपये का क्लासरूम घोटाला, 500 करोड़ रुपये का पैनिक बटन घोटाला, 571 करोड़ रुपये का सीसीटीवी कैमरा घोटाला, वक्फ की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचने का घोटाला, 65 हजार फर्जी टेस्ट घोटाले किए और 52 करोड़ का अपने लिए शीशमहल बनवाया। इनके भ्रष्टाचार की सूची इतनी बड़ी है कि बताते-बताते भाजपा की जीत का विजय जुलूस निकल जाएगा, मगर घोटाले खत्म नहीं होंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। यहां पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
संतोष अशोक
कड़वा सत्य