नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा देकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और यह उनकी हार के संकेत हैं।
श्री यादव ने आप सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया है और इसके लिए श्री केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले ही आप पार्टी पूरी तरह बिखरी नजर आ रही है, क्योंकि इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास हो चुका है कि पांच फरवरी को श्री केजरीवाल, श्री मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी सहित सभी बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दो महीनों में आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री केजरीवाल का साथ छोड़ने को लेकर जो होड़ मचाई है, उससे लगता है कि आठ फरवरी को चुनाव परिणाम के बाद आप का अस्तित्व पूरी तरह खत्म हो जाएगा।