नयी दिल्ली 02 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्लीवासियों से सांसों पर घात और शिक्षा पर आघात करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता अजय माकन ने रविवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में दो महत्वपूर्ण मुद्दे प्रदूषण और शिक्षा को लेकर संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन का शीर्षक सांसों पर घात, शिक्षा पर आघात रखा था। इस दौरान उन्होंने आप पर दिल्ली को पूरी तरह से बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण, शिक्षा और परिवहन व्यवस्था के लिए कोई काम नहीं किया।