नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर 2020 में दिल्लीवासियों से किये गये वादों को पूरी नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा है कि आप सरकार ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में आप पर निशाना साधा और उस पर उसकी 10 गारंटियों की याद दिलाते हुए दिल्ली का सत्यानाश करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कि उन्होंने (श्री केजरीवाल) दिल्लीवालों को यमुना की सफाई और राजधानी के प्रदूषण मुक्त करने सहित 10 गारंटी दी थी, लेकिन इन गारंटियों को पूरा करने की बजाय दिल्ली का सत्यानाश कर दिया। उन्होंने कहा,“श्री केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 10 गारंटी दी थी, जिनमें उन्होंने कहा था कि वे हर परिवार को 24 घंटे और 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। चौबीस घंटे पानी का पानी और 20,000 लीटर मुफ्त पानी देंगे। विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा देंगे। दिल्ली में 500 नए विद्यालय बनाने और महिलाओं तथा विद्यार्थियों के लिए बसों में मुफ्त सफर देने का वादा किया था। साथ ही यमुना नदी की सफाई करने का वादा किया था। राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने की बात कही थी।”
उन्होंने कहा कि इस वक्त यमुना नदी के प्रदूषण का स्तर निर्धारित स्तर से 500 गुना ज्यादा है और प्रदूषण का यह हाल है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में आयुष्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं किया।
इस दौरान उन्होंने आप को 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कि वादों की भी ध्यान दिलायी और कहा कि महिलाओं को तब 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन 2025 में भी वहां की महिलाओं से वादे पूरे नहीं किए गए। पंजाब की महिलाएं दिल्ली में धरना दे रही हैं। नशा मुक्त को लेकर भी पंजाब में खास कुछ नहीं हुआ।
संतोष.
कड़वा सत्य