नयी दिल्ली, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली नगर निगम द्वारा जब्त की गयीं गाड़ियों की नीलामी में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है।
श्री मल्होत्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 2021 से पहले 45 गाड़ियों की नीलामी हुई थी, जिसके लिए 21 लाख रुपये तक की बोली लगाई गई थी, लेकिन 2022 के बाद आप आई और वर्ष 2023-24 में नीलामी के लिए रखे गए 609 में से 281 वाहनों को सीधे बेच दिया गया। इन वाहनों में कार, स्कूटर, तीन पहिया वाहन से लेकर विक्रम ऑटो भी थे। उन्होंने बताया कि इन वाहनों को सिर्फ 02 लाख 30 हजार रुपये में बेच दिया गया यानी एक गाड़ी की क़ीमत आप ने सिर्फ़ 800 रुपये लगायी और बाक़ी 328 वाहनों को लापता बता दिया ।