लखनऊ 22 जनवरी (कड़वा सत्य) अपनी प्रतिबद्धताओं के लिए जाने जाने वाले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ऐतिहासिक राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण मिलने के बावजूद यहां नहीं पहुंच सके।
अक्षय ने सोशल मीडिया पर साझा किये गये अपने वीडियो संदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने की वजह बतायी। ‘जय श्री राम’ नारे के साथ शुरू होने वाले वीडियो क्लिप में कहा है कि वह पेशेवर प्रतिबद्धताओं की वजह से अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के कारण वह राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे।
अक्षय ने आगे कहा,“ ये वह समय है जब कई शताब्दियों के संघर्ष के बाद भगवान राम को अयोध्या वापस लाया गया है।”
बॉलीवुड अभिनेता ने एक्स पर लिखा,“ श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिवस पर आप सभी को अनेक शुभकामनाएं। जय श्री राम।”
डेस्क.संजय