नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में मध्यम वर्ग को राहत देेते हुये 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर नहीं लगने के प्रस्ताव से एक करोड़ करदाता अब कर नहीं चुकायेंगे जिससे सरकार को एक लाख करोड़ रुपये कम राजस्व मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट काे पेश करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत जिम्मेदार सरकार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यम वर्ग को राहत देने के वायदे के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आयकर सरलीकरण से जुड़ा विधेयक अगले सप्ताह पेश किया जायेगा।