राजकोट, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी के बावजूद उत्साह से लबरेज भारतीय महिला टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ यहां खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।
तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत हासिल की थी। हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना ने इस मैच में अपनी शानदार फार्म को बरकरार रखते हुये 41 रन का निजी योगदान दिया था वहीं प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।