नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने कार्य कुशलता बढ़ाते हुए तथा लोक शिकायतों का निवारण करते हुए 1346 मामलों का निपटारा किया है।
मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत नवंबर, 2023 से अगस्त 2024 तक मंत्रालय ने विभिन्न लंबित मुद्दों की पहचान की और उनका निपटारा किया, जिसमें सांसदों के 33 संदर्भ, 18 संसदीय आश्वासन, 1346 जन शिकायतें, 187 जन शिकायत अपील, 765 फाइल प्रबंधन कार्य और 11 स्वच्छता अभियान शामिल हैं।