नयी दिल्ली 27 मई (कड़वा सत्य) केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद आयुष में नवाचार और प्रौद्योगिकी पर चिंतन के लिए मंगलवार को ‘प्रगति-2024’ कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें देशभर के जाने माने विशेषज्ञ और विद्वान भाग लेंगे।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) 28 मई को “ आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार में औषधि अनुसंधान (प्रगति- 2024)” कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम सीसीआरएएस और आयुर्वेद औषधि उद्योग के बीच अनुसंधान के अवसरों की खोज करने और सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। कार्यक्रम में देश की 35 दवा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल लेंगे। इसमें हिमालय, इमामी, बैद्यनाथ, डाबर, आईएमपीसीएल, आर्य वैद्य शाला, औषधि और आईएमपीसीओपीएस जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।