नयी दिल्ली, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम (सीपीएसई) आरईसी लिमिटेड ने ‘सड़कों और राजमार्गों के वित्त पोषण के लिए 16,000 करोड़ रुपये के चार समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
विद्युत मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ये समझौते कल यहां ‘सड़कों और राजमार्गों के लिए वित्तपोषण’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन के दौरान किये गए। ये समझौते दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड, जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा, सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड व डीपी जैन और कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए हैं।