अहमदाबाद, 18 दिसंबर (कड़वा सत्य) आरबीजेड ज्वैलर्स का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 दिसंबर मंगलवार को खुलेगा और 21 दिसंबर गुरुवार को बंद होगा।
कंपनी की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि सोने के आभूषणों के संगठित निर्माताओं में से एक अग्रणी निर्माता आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के लिए प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य बैंड 95 से 100 रुपये तय किया है। कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा।