जयपुर, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के वरिष्ठ स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का कल देर रात बीकानेर में आकस्मिक निधन हो गया।
आरसीए के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने शनिवार को बताया कि बीकानेर के दिवंगत अंपायर मरुधर सिंह पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से राजस्थान क्रिकेट के विकास में अपना अहम् योगदान दे रहे थे। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट संघ के स्टेट पैनल अंपायर के तौर पर सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपनी सेवायें दीं। बीकानेर जिले के क्रिकेट के विकास में उनका अहम् योगदान है रहा है।