नयी दिल्ली 08 फरवरी (कड़वा सत्य) आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज लिमिटेड (आर्टेमिस) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 11.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लाभ की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि दिसंबर 2023 को समाप्त इस तिमाही में उसका सकल राजस्व 218.8 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के राजस्व की तुलना में 15.5 प्रतिशत अधिक है।