मुंबई 03 जून (कड़वा सत्य) भारतीय अर्थव्यवस्था के दुनिया में सबसे तेज 8.2 प्रतिशत की गति से वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ने और आम चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में मोदी 3.0 सरकार बनने के चुनाव बाद सर्वेक्षणों के रूझान से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार ने नया रिकार्ड बनाया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 76 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 76468.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी भी पहली बार 23 हजार अंक के पार 23263.90 अंक पर रहा।