नयी दिल्ली 05 जुलाई (कड़वा सत्य) पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने आज कहा कि भारत आर्थिक परिवर्तन में अग्रणी है और देश में नए निवेश अवसरों को बढ़ावा देने वाले तीन परिवर्तनकारी कारक हैं।
उसने कहा कि बोर्डरूम अवसरों का लोकतंत्रीकरण, 300 अरब डॉलर का चीन प्लस वन अवसर और भारतीय महिलाओं का सशक्तीकरण इसमें शामिल है।। उभरते बाजार में भारत और चीन दोनों ने ही बड़ी संख्या में लगातार ऐसी कंपनिया जिन्होंने एक दशक में लगातार 10 प्रतिशत सालाना राजस्व वृद्धि और 10 प्रतिशत रिर्टन हासिल किया है, का निर्माण किया है। हालांकि, भारत न सिर्फ लगातार इनकी संख्या में चीन से आगे है, बल्कि अपने चीनी समकक्षों की तुलना में शेयरधारक रिटर्न को दोगुना से अधिक देकर बेहतर प्रदर्शन भी करता है।