नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा हैै कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत में लाने का कदम स्वागत योग्य है।
बीएमएस के महामंत्री रविन्द्र हिमते ने बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट पर कहा कि यह बजट आम जनता के अनुकूल है और देश के विकास काे ध्यान में रखकर बजट की घाेषणा की गयी है। कर छूट का दायरा तीन लाख बढ़ाकर सात लाख कर दिया गया है। इससे लोगों काे अनुमानित पांच प्रतिशत कर छूट में राहत मिलेगी। आंगनबाड़ी केन्द्राें काे अद्यतन बनाने से समाज के मजदूर वर्ग को लाभ हाेगा।