बेंगलुरु 24 फरवरी (कड़वा सत्य) ऋचा घोष 62 रन और एस मेघना 53 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके सोभना आशा की पांच विकेटों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत से वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने यूपी वॉरियर्स महिला को एक रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हरा दिया है।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में अलिसा हीली पांच रन का विकेट गंवा दिया। नौवें ओवर में आशा ने रिचा के हाथों दिनेश वृंदा 18 रन को स्टंप आउट कराकर यूपी वॉरियर्स को दूसरा झटका दिया। तालिया मैक्ग्रा 22 रन, पूनम खेमनार 14 रन, किरण नवगिरे एक रन बनाकर आउट हुई। ग्रेस हैरिस 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाये, श्वेता सहरावत 25 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा 13 रन और सोफी एकल्सटन एक रन बनाकर नाबाद रही। यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी।