वियनतियाने (लाओ)/ नयी दिल्ली , 20 सितंबर (कड़वा सत्य) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को भारत और दक्षिण पूर्व एशियायी क्षत्रीय सहयोग संघ के देशों के साझा बाजार के बीच व्यापार और आर्थिक संबंध बढ़ाए जाने पर बल दिया।
श्री गोयल आसियान और पूर्व एशियायी देशों के साथ नियमित बैठकों के सिलसिले में लाओ पीडीआर की दो दिन की यात्रा पर है।
उन्होंने आसियान- भारत के आर्थिक मंत्रियों की एक बैठक में भाग लेने के बाद सोसल मीडिया पर कहा, “ लाओस के वियनतियाने में 21वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों (एईएम-भारत) की बैठक में भाग लिया। बैठक में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) की समीक्षा में हुई प्रगति पर गौर कियागया।”
श्री गोयल ने कहा कि आसियान के साथ व्यापार समझौते की प्रगति से व्यापार और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे तथा दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में द्विपक्षीय व्यापार के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि दोनों क्षेत्रों के आपूर्ति श्रृंखला के संबंधों में मजबूती आएगी और वैश्विक आपूर्ति श्रृखला (जीवीसी) एकीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे पूरे क्षेत्र के व्यवसायों और लोगों को लाभ होगा।
श्री गोयल 21वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों (एईएम-भारत) की बैठक और 12वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आर्थिक मंत्रियों की बैठक (ईएएस ईएमएम) में भाग लेने के लिए शुक्रवार से लाओ पीडीआर की यात्रा पर हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार आसियान की इन वार्षिक बैठकों को आयोजन अपने संवाद भागीदारों के साथ इस वर्ष लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओ पीडीआर) द्वारा किया जा रहा है। लाओ वर्ष 2024 के लिए आसियान का अध्यक्ष भी है।
ईएएस ईएमएम में 10 आसियान देशों और आठ अन्य ईएएस भागीदारों-भारत, अमेरिका, रूस, चीन, जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आर्थिक मंत्री भाग ले रहे हैं।
आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति के केंद्र में है, जिसकी घोषणा 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। आसियान भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदारों में से एक है। पिछले दो लगातार वर्षों से आसियान भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है।
श्री गोयल ने इससे पहले वियनतियाने पहुंचने पर भारतीय उद्योग व्यापार महासंघ (फिक्की) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने फिक्की के उद्योगपतियों से आसियान क्षेत्र की कंपनियों के साथ व्यावसायिक संबंधों के विस्तार की अपील की ताकि आर्थिक वृद्धि और व्यापार को बढ़ावा मिले।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) की प्रतिनिधि हेलेनी बुलडिंग आर्टिएडा से भी अलग से बातचीत की। इस बैठक में भारत-ईएफटीए व्यापार एवं आर्थिक भागीदारी समझौते की पूर्ण क्षमता का लाभ उठाने की दिशा में हुई प्रगति पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने साथ ही, खाद्य प्रसंस्करण, मशीनरी एवं उपकरण, तथा नवाचार के साथ-साथ हमारे व्यवसायों के लिए निवेश के अवसरों में सहयोग की संभावना पर भी चर्चा की ताकि संघ के साथ भारत के व्यापारिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूती मिल सके।
श्री गोयल भारत-आसियान व्यावसायिक परिषद के प्रतिनिधियों की एक बैठक को भी संबोधित किया।
, संतोष
कड़वा सत्य