मुंबई 30 दिसम्बर (कड़वा सत्य) सलामी बल्लेबाज लिचफील्ड और एलिसा पेरी के अर्धशतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 258 रन बना कर भारत को जीत के लिए 259 रनो का लक्ष्य दिया है।
वानखेड़े स्टेडियम पर शनिवार को सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की ओर से श्रेयांका पाटिल ने डैब्यू किया । श्रेयांका ने इससे पहले टी-20 में भी डब्यू किया था। श्रेयांका अपने पहले वनडे डेब्यू मैच में एक विकेट निकालने में सफल रही। जबकि दीप्ति शर्मा एक बार फिर से खुद को साबित करने में सफल रहीं। उन्होंने पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया ।