नयी दिल्ली 04 सितंबर (कड़वा सत्य) नयी दिल्ली स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बीएपीएस स्वामीनारायण अनुसंधान संस्थान के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में सात से 15 सितंबर तक संस्कृत सम्मेलन का आयोजन करेगा।
सीएसयू दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएपीएस स्वामीनारायण अनुसंधान संस्थान दिल्ली के साथ मिलकर सात से 15 सितंबर तक आस्ट्रेलिया में संस्कृत सम्मेलन को आयोजित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का लक्ष्य संस्कृत भाषा तथा इसके साहित्य में लिखे गये विविध ज्ञान के भण्डार तथा उसके चिन्तन के आधार पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सांस्कृतिक संबंधों में गर्माहट को और बढ़ाना है।