मुंबई, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पिछले दिनो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार की समीक्षा करेगा। उम्मीद है कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी विचार विमर्श होगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद भारत ने हाल ही में संपन्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रखंला 1-3 से गंवा दी थी। हार में टाप आर्डर और मिडिल आर्डर की विफलता को मुख्य कारण माना जा रहा है।