मुंबई, छह जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच और चार दिवसीय मैच के लिए 13 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है।
इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 12 जनवरी से दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड बी में खेला जाएगा जबकि 17 जनवरी से शुरू होने वाला पहला चार दिवसीय मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।