लॉर्ड्स 11 जुलाई (कड़वा सत्य) जैक क्रॉले (76), जेमी स्मिथ (70) की बेहरीन बल्लेबजी के दम पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड 371 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर 250 रनों की बढ़त के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 79 रन पर छह विकेट चटकाते हुये मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है।
इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 88 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के पहले सत्र में ओली पोप (57) रन बनाकर आउट हुये। कुछ ही देर बाद जैक क्रॉले (76) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 91 रनों की साझेदारी हुई। हैरी ब्रूक (50), कप्तान बेन स्टोक्स (4) रन तथा जो रूट (68) रन बनाकर आउट हुये। जेमी स्मिथ ने (70) रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स (23)रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये और इंग्लैंड की पहली पारी 371 रन पर सिमट गई।