दुबई 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) नेट साइवर ब्रंट के (नाबाद 57) की अर्द्धशतकीय पारी मदद से इंग्लैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के 20वें मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को जीत लिये 142 रनों का लक्ष्य दिया है।
इससे पहले आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड टीम की माया बाउचियर और डैनी व्याट-हॉज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 29 रन जोड़े। चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर फ्लेचर ने डैनी व्याट-हॉज को जोसेफ के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। डैनी व्याट-हॉज ने 16 रन बनाए। अगले ही ओवर की चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज ऐलिस कैप्सी (एक) रनआउट हो गयी। उस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 31 रन था। तीन रन बाद ही सलामी बल्लेबाज माया बाउचियर (14) को फ्लेचर ने जोसेफ के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिला दी।