शारजाह 13 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मैया बाउचियर (नाबाद 62) और डैनी व्याट-हॉज (51) की तूफानी अर्धशतकीय पारियोें के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के 17वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को रिकार्ड 10 ओवर शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया है।
इंग्लैंड ने स्कॉलैंड के 109 रनों के जवाब में आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की शुुरुआत की और मैदान के चारों ओर शाॅट लगाते हुए रन बटोरे। मैया बाउचियर ने 34 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी व्याट-हॉज ने 26 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 113 रन रन बनाकर यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। मैया बाउचियर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।