जालंधर 08 अगस्त (कड़वा सत्य) पंजाब में जालंधर के जिला उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने गुरुवार को रायजादा हंसराज स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) द्वारा आयोजित की जा रही इंडियन ऑयल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अत्याधुनिक वातानुकूलित जिम्नेजियम और सिंथेटिक कोर्ट भी खिलाड़ियों को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेल बच्चों में व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं और खिलाड़ी जीवन को बेहतर तरीके से जीना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें जीवन में अच्छे मूल्य, नैतिकता और कौशल सिखाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में हंसराज स्टेडियम में और अधिक विकास कार्य किए जाएंगे।