जालंधर 26 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इंडियन ऑयल मुंबई ने भारत पेट्रोलियम मुंबई को 3-0 के अंतर से हराकर 41वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के खिताब पर छठी बार कब्जा किया।
ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट की विजेता टीमों को आज डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमाशु अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को अमोलक सिंह गाखल (गाखल ब्रदर्स यूएसए)ने विजेता ट्रॉफी के साथ 5.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2-50 लाख रुपये का इनाम दिया गया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस मौके पर उन्होंने सुरजीत हॉकी सोसायटी को 25 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। फाइनल मुकाबले से पहले मशहूर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया।