नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इंडियन ऑयल, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और रेलवेज ने चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शनिवार को यहां खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को 8-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। प्रीति दुबे और अंतिम ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो गोल किए।