बर्मिंघम,13 जुलाई (कड़वा सत्य) अंबाती रायुडू (50) और यूसुफ पठान की (30) रनों की शानदार तूफानी पारियों की बदौलत इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
खिताबी मुकाबले में 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीन ओवर में 38 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये थे। रॉबिन उथप्पा (10) और सुरेश रैना (4) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे समय में अंबाती रायुडू और गुरकीरत सिंह ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़े। अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुये (50) रन बनाये। गुरकीरत सिंह 33 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुये। युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने पांचवें विकेट के लिये महत्वपूर्ण 42 रन जोड़े। 19वें ओवर में वहाब रियाज ने यूसुफ पठान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुये 30 रन बनाये। युवराज सिंह (15) और इरफान पठान (5) रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया हैं।