अनंतपुर 06 सितंबर (कड़वा सत्य) इंडिया डी के गेंदबाजों ने यहां खेली जा रही चार दिवसीय दलीप ट्राफी के दूसरे मैच में शुक्रवार को हर्षित राणा की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया सी को पहली पारी में 168 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया सी को पहली पारी के आधार पर मात्र चार रनों की बढ़त मिली। इंडिया डी ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 206 रन बना लिये है।
आज दूसरे दिन इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में बाबा इन्द्रजीत (72) के अर्द्वशतक की मदद से 168 रन बनाये। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रनों का योगदान दिया एवं टीम को स्कोर 168 रनों तक पहुंचाया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सके। छह बल्लेबाज को दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाए जबकि हिमांशु चौहान शून्य पर नाबाद रहे।