नयी दिल्ली, 24 अप्रैल(कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी ने कहा जिस दिन इंडिया समूह की सरकार बनेगी एक-एक पैसे का हिसाब होगा और बेईमानों से सारा पैसा वापस लिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक पार्टी है। इलेक्टोरल बॉन्ड में भी यह बात सामने आ गई है। इससे यह बात साबित होती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने चंद दोस्तों का 15 लाख करोड़ रुपए माफ किया। अब भाजपा का एक और बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है, जो देश को हैरान कर देगा।