नयी दिल्ली/पेरिस 31 जुलाई (कड़वा सत्य) फ्रांस की राजधानी में पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों 2024 के लिए वहां डे ला विलेट पार्क में बने इंडिया हाउस में पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने इंडिया हाउस पहुंचे कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह, रोहन बोपन्ना, शरत कमल, मनिका बत्रा और अर्जुन बाबूता जैसे शीर्ष भारतीय एथलीटों को सम्मानित किया।