जकार्ता 07 जून (कड़वा सत्य) भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन के शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन 2024 बैडमिंटन पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय अभियान समाप्त हो गया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन ने एक घंटा एक मिनट तक चले मैच में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 14वें नंबर पर मौजूद लक्ष्य सेन को सीधे गेम में 24-22, 21-18 से हराया।