जकार्ता, 24 दिसंबर (कड़वा सत्य) पूर्वी इंडोनेशिया में रविवार तड़के एक चीनी-वित्त पोषित निकल-प्रसंस्करण संयंत्र में विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गयी और 39 घायल हो गए। औद्योगिक पार्क के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संयंत्र के अधिकारी डेडी कुर्नियावान ने कहा कि विस्फोट मध्य सुलावेसी प्रांत में स्थित मोरोवाली औद्योगिक पार्क में पीटी इंडोनेशिया त्सिंगशान स्टेनलेस स्टील के स्वामित्व वाले संयंत्र में आज तड़के करीब 05:30 बजे के आसपास हुआ। घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। मामूली और गंभीर रूप से घायल 39 लोग हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बयान में कहा गया कि मृतकों में सात इंडोनेशियाई और पांच अन्य विदेशी कर्मचारी हैं। अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए खुलासा किया कि विस्फोट एक भट्टी पर मरम्मत कार्य के दौरान हुआ जब एक ज्वलनशील तरल पदार्थ में आग लग गई और उसके बाद हुए विस्फोट के कारण पास के ऑक्सीजन टैंक भी फट गए।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
श्रद्धा डेस्क