जकार्ता, 24 दिसंबर (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत के मोरोवाली रीजेंसी में एक औद्योगिक पार्क में गलाने वाली भट्ठी में रविवार सुबह विस्फोट हो जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
सेंट्रल सुलावेसी प्रांत के खोज एवं बचाव कार्यालय के ऑपरेशन दल के प्रमुख रुस्मादी ने फोन पर बताया, ‘मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है और कई अन्य घायलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा कि विस्फोट औद्योगिक पार्क में पीटी इंडोनेशिया त्सिंगशान स्टेनलेस स्टील (पीटी आईटीएसएस) की एक फैक्ट्री की भट्ठी में हुआ था।
डेस्क
/डेस्क