जकार्ता, 13 जुलाई (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया के द्वीप जावा के बोयोलाली रीजेंसी में शनिवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये।
बोयोलाली पुलिस प्रमुख पेट्रस पर्निगोटन सिलालही ने कहा, ” हादसा स्थानीय समयानुसार आज तड़के करीब 03:15 बजे तब हुआ, जब सुराबाया से योग्याकार्टा जा रही एक मिनी बस सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गई। बस में 22 यात्री सवार थे।” इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी और 14 लोग घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।