इंडोनेशिया, 11 मार्च (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। बचावकर्मी हालांकि 11 लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी (बीएनपीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी के प्रावक्ता अब्दुल मुहरी ने बताया आपदा से करीब 39 हजार लोग प्रभावित हुये है। उन्होंने बचावकर्मी और स्थानीय प्रशासन से मिलकर आपदा शमन में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को सहायता करने का आग्रह किया है।
पिछले गुरुवार को प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन होने से हजारों घर और सार्वजनिक सुविधाएं जलमग्न हो गईं। जिसके बाद क्षेत्र की बिजली काट दी गई। क्षेत्र के हालात को देखते हुए प्रशासन को दो सप्ताह के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया चेतावनी जारी करनी पड़ी।
इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित है और यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप होते रहते हैं तथा भूस्खलन एवं अचानक समुद्र में तूफान आने से बाढ़ की स्थिति बनी रहती है।
सं. उप्रेती
/डेस्क