जकार्ता, 24 जून (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 तीव्रता मापी गयी। भूकंप के बाद समुद्र में बड़ी लहरें उठी। यह जानकारी मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी।
एजेंसी के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 16:55 (0955 जीएमटी) पर महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र केपुलाउअन तनिंबर (तनिंबर द्वीप) रीजेंसी से 170 किमी उत्तर पश्चिम में और सतह से 153 किमी की गहराई में स्थित था।