जकार्ता 27 मार्च (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत के दो गांवों में हुए भूस्खलन के कारण मलबे में दबे बच्चों सहित पांच शव बचावकर्मियों ने ब द किए हैं जबकि पांच अन्य लापता हैं।
प्रांतीय खोज एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी की ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख सुप्रियोनो के अनुसार पांचवां शव बुधवार सुबह एक नदी के पास पाया गया, जो आपदा से पहले पीड़ित के अंतिम ज्ञात स्थान से लगभग 20 किमी दूर था। इसके अलावा पांच लोग अब भी लापता हैं।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार भूस्खलन से लगभग 30 मकान और दो धार्मिक पूजा केंद्र नष्ट हो गए हैं। बुधवार को बचावकर्मियों ने खड़ी चट्टानों वाले इलाकों में लापता लोगों की तलाश जारी रखी।
इंडोनेशिया ने हाल के महीनों में कई बार भूस्खलन और बाढ़ की विभीषिका का सामना किया है।
,
कड़वा सत्य/शिन्हुआ