जकार्ता, 07 जून (कड़वा सत्य) इंडोनेशिया के नुसा तेंगारा प्रांत में शुक्रवार को एक घर के भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आपदा एंडे क्षेत्र के दक्षिण रेवरंगगा गांव में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।
एंडे पुलिस के प्रमुख सुदार्मिन सयाफरुदीन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि परिवार का घर एक पहाड़ी से सटा हुआ था।
श्री सियाफरुदीन ने कहा, “भूस्खलन तब हुआ, जब इलाके में सुबह के समय भारी बारिश हो रही थी और वे सभी अपने घर में सो रहे थे।”
समीक्षा,
कड़वा सत्य