नयी दिल्ली, 15 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिदायत देते हुए कहा है कि श्री मोदी को समझना चाहिए कि अमेठी और रायबरेली के साथ गांधी परिवार का सौ साल पुराना रिश्ता है इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी को लेकर उन्हें हल्की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
श्री खड़गे ने कहा,“ गांधी परिवार ने देश क असाधारण सेवा की है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने खुद को देश के लिए कुर्बान किया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तो अपनी हज़ारों करोड़ रुपए की संपत्ति देश के नाम कर दी थी।”
उन्होंने कहा,“कांग्रेस पार्टी के साथ राय बरेली और अमेठी का रिश्ता 100 साल का है। मोदी जी आज उसी गाँधी परिवार को गाली देते नहीं थकते। वे इंदिरा गाँधी जी और राजीव जी पर भी अपनी ओछी राजनीतिक टीका-टिप्पणी करते हैं। वह भूल जाते है कि वह देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया। यहाँ तक की अपनी जान भी कुर्बान कर दी।”
कांग्रेस नेता ने कहा,“राजीव जी की शहादत का मजाक उड़ाने के लिये कहते हैं कि वह एसा कानून लाए जिससे वह इंदिरा जी की संपत्ति हड़प सकें। मगर मोदी जी भूल जाते हैं कि पंडित नेहरू ने अपनी 98 प्रतिशत सम्पति देश को समर्पित कर दी थी। जिसकी आज कुल क़ीमत क़रीब 12 हज़ार करोड़ रुपये होगी। इंदिरा गाँधी जी ने हमारी सेना के लिए अपने गहने तक दे दिए। ”
,
कड़वा सत्य