नयी दिल्ली 18 जुलाई (कड़वा सत्य) देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान 6,368 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 5945 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में सात प्रतिशत से अधिक है।
कंपनी गुरूवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि जून में समाप्त इस तिमाही में परिचालन राजस्व 3.6 प्रतिशत बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 37,933 करोड़ रुपये था।