मुंबई 16 जनवरी (कड़वा सत्य) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 6106 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.4 प्रतिशत उछलकर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने गुरुवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसे वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6806 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 6106 करोड़ रुपये की तुलना में 11.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत के इजाफे के साथ 6506 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।